चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, बेगमपुरा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा

 

अमेठी : मुसाफिरखाना में वाराणसी से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस से गिरकर युवक दर्दनाक मौत हो गई.घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.युवक की पहचान 22 वर्षीय नकछेड पुत्र राम खेलावन वर्मा निवासी इन्हौना के रूप में हुई है.

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग स्थित कसथूनी पूरब गांव के पास का है.जहां आज शाम करीब 4:30 बजे वाराणसी से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कार्ड से उसकी पहचान की.

मृतक इसी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के सराय गोपी पोस्ट में इन्हौना का रहने वाला 22 वर्षीय नकछेद पुत्र रामखेलावन वर्मा था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी घटना के विषय में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement