कांकेर जिले में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। आरोपी तिरथ ने पीड़ित राजेश से करीब 4 लाख रुपए लेकर वनरक्षक में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित राजेश कुमार जैन ने 5 मार्च को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। राजेश ने बताया कि अक्टूबर 2020 में गितपहर निवासी तिरथ सिन्हा ने उनसे संपर्क किया।
नौकरी लगवाने 6 लाख की मांग
तिरथ ने अफसरों और नेताओं से अपने अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए वनरक्षक की नौकरी लगवाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उसने 6 लाख रुपए की मांग की, जिसमें 4 लाख रुपए एडवांस के रूप में लेने की बात कही।
साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी
पीड़ित ने 30 अक्टूबर 2020 को महेश सिन्हा और अपनी पत्नी सरस्वती जैन की मौजूदगी में आरोपी को 1 लाख रुपए नगद दिए। इसके बाद 4 नवंबर 2020 को अपने ग्रामीण बैंक खाते से 3.25 लाख रुपए निकालकर तिरथ सिन्हा के भारतीय स्टेट बैंक खाते में जमा करा दिए।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने रायपुर में कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 12 मार्च को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।