सीधी : सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के ग्राम हटवा में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बिठौली से सीधी की ओर आ रहे ऑटो और अमिलिया की तरफ जा रहे पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ऑटो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं, टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घायलों की सूची:
1. गंगा प्रसाद भुजवा
2. चंद्रशेखर भुजवा
3. राजकुमार भुजवा
4. हीरालाल भुजवा
भुजव
5. नकछेड़ी भुजवा
6. ललन धारी भुजवा
घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही, पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
गांव में पसरा सन्नाटा
इस दर्दनाक हादसे के बाद हटवा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.