रात में थी जिंदा, सुबह मिली लाश, मऊगंज में किशोरी की रहस्यमयी मौत से सनसनी

मऊगंज : थाना क्षेत्र के बहेराडाबर गांव के दूही टोला में गुरुवार की रात एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. किशोरी का शव उसके घर के पीछे आंवला के पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने माता-पिता के साथ गांव में आई बारात देखने गई थी. देर रात माता-पिता घर लौटकर सो गए, लेकिन किशोरी घर नहीं आई. अगली सुबह जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो घर के पीछे आंवला के पेड़ पर उसका शव लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

 

मऊगंज थाने के प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से छानबीन कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

 

इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा है. परिजन सदमे में हैं और ग्रामीण हैरान कि आखिर किशोरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस गहन जांच में जुटी है.

Advertisements