Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता गर्भवती

सिंगरौली : जिले के  विंध्यनगर थाना क्षेत्र के समीपी एक किशोरी के साथ शादी का झासा देकर दुराचार करने वाला आरोपी को पीड़िता के परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली.

विंध्यनगर पुलिस के अनुसार 1 माँ अपनी पीड़ित नाबालिक को साथ लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी की उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 11 मार्च को शाम करीबन 5 बजे बिना बताए घर से कही चली गई थी.

पता-तलाश करने पर लड़की ग्रीनहट कॉलोनी में नाबालिक के घर पर मिली लड़की बताई कि एक साल पूर्व आरोपी से उसकी जान पहचान हुई थी. वह कहता था की उससे प्रेम करता है. शादी करेगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. जिससे वह गर्भवती हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना में धारा 64(2) (एच), 64(एम), 65, 87, 137(2) बीएनएस एवं एक्ट की धारा 3, 4(2), 5 जे का पंजीबद्ध कर तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया एवं बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

मामले के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्यवाही में टीआई अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, म. प्रआर रुकमणी तिवारी, प्रआर हेमराज पटेल, रमागोविन्द तिवारी, आरक्षक राहुल खजूरिया, राजकुमार शर्मा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement