श्योपुर साइबर सेल की बड़ी सफलता: 26 गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी, बाजार मूल्य 3.17 लाख रुपये

श्योपुर जिले के साइबर सेल तथा थाना,चौकी को गुम हुए मोबाइलों के संबंध में लगातार मिल रहे आवेदन पर श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई. श्योपुर के डीएसपी हेडक्वाटर पीएन गोयल के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार गुम मोबाईल की पतासाजी के दाैरान साइबर सेल की टीम को 26 गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने में सफलता मिली, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 3.17 लाख रुपए है. सायबर सेल द्वारा बरामद किए गए श्योपुर जिले सहित अन्य जिलों से बरामद किया गया है.

Advertisement

बरामद किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है.

श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन ने मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने और दोबारा नहीं गुमाने की हिदायत दी गई और मोबाइल उपयोग के पूर्व उन्हें एक बार फार्मेट कर उपयोग करने की सलाह दिया गया है. कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर श्योपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया.

गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और बरामद करने हेतु श्योपुर साइबर सेल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों दिशा-निर्देशन पर अब तक रिकार्ड 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है. अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो लगभग एक करोड रुपए का हाेना अनुमानित है.

 

श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिन्हें भी अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है, उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें. कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें. मोबाइल बरामदगी के कार्य व निष्पादन में सायबर सेल आरक्षक राज बल्लभ,आरक्षक योगेश, आरक्षक जय प्रकाश,महिला आरक्षक प्रियल पाठक की अहम भूमिका रही.

Advertisements