श्योपुर में ट्रक ड्राइवर का एक व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो सामने आया है।वीडियो में आरोपी ड्राइवर पहले व्यापारी को धकेलता हुआ दुकान के पास लाता है। वहां पर उसे जमीन पर गिरा देता है. उसके बाद वहीं से एक लाठी उठाकर व्यापारी के ऊपर बरसाता है. दुकान के अंदर और बाहर खड़े लोग केवल तमाशबीन बने हुए हैं. घटना कराहल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई है. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दोनों के बीच माल ढोने को लेकर विवाद हुआ
दरअसल, किराना व्यापारी पुरुषोत्तम गुप्ता और ट्रक ड्राइवर हजारी गुर्जर दोनों एक साथ माल ढोने का काम करते हैं. दोनों बीते दिनों बीनू किराना स्टोर पर माल की सप्लाई करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के बीच माल ढोने के लिए विवाद हो गया. इतने में ट्रक ड्राइवर गुर्जर नाराज हो गया.
वह किराना सप्लायर्स गुप्ता को पहले जमीन पर पटका फिर बाद में लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वह जान बचाने के लिए दुकान के अंदर भागा। इस दौरान दुकानदार और ग्राहक तमाशबीन बने रहे. घटना की शिकायत पुरुषोत्तम गुप्ता ने कराहल थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी बोले आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया
कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फरियादी पुरुषोत्तम गुप्ता ने थाने में हजारी गुर्जर के खिलाफ आवेदन दिया था. पुलिस ने फरियादी की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.