दमोह में होली का रंगीन जश्नः सड़कों पर लोगों ने खेली होली, बुंदेली गीतों की धुन पर झूमे

दमोह में शुक्रवार होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. शहर की सड़कों पर हर उम्र के लोग रंग-गुलाल में सराबोर दिखाई दे रहे हैं. बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी होली के रंगों में डूबे हुए हैं.

Advertisement

शहर में दुकानें बंद होने के बावजूद लोग सड़कों पर धूम मचाए हुए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें शहर और जिले में लगातार गश्त कर रही हैं. त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सतर्क हैं. अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

 

शहर के घंटाघर पर बुंदेलखंडी संस्कृति का विशेष आयोजन चल रहा है. यहां परंपरागत हुरियारे गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है. अधिवक्ता नितिन मिश्रा के अनुसार, यह लुप्त होती संस्कृति को बचाने का प्रयास है.

ढोल की थाप पर बुजुर्ग व्यक्ति फाग गाता हुआ

वे हर त्योहार पर बुंदेली गीतों की प्रस्तुति कराते हैं. ढोलक, नगाड़े, तांसे और मजीरे की धुन पर लोग नाच-गा रहे हैं. इस पारंपरिक संगीत की धुन पर राह चलते लोग भी थिरक रहे हैं.

बता दे की दमोह शहर में आज होली पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जहां लोक संस्कृति से जुड़े लोग अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं और होली का पर्व धूमधाम के साथ मना रहे हैं.

Advertisements