दमोह में होलिका दहन के बाद एक पुलिस आरक्षक पर गुरुवार रात जानलेवा हमला हुआ है. सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक राजेश ठाकुर ड्यूटी पर थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से त्रिशूल से हमला कर दिया.
आरक्षक राजेश ठाकुर और रानू राय साथ में ड्यूटी कर रहे थे। वे होलिका दहन खत्म होने के बाद लोगों को घर जाने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान आरोपी झुन्ना उर्फ सूरज नाम के व्यक्ति ने पीछे से त्रिशूल से हमला कर दिया.
कागज पर लिखकर बताया सांस लेने में परेशानी
घायल आरक्षक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर आरिफ खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया. आरक्षक राजेश बोल नहीं पा रहे थे, उन्होंने कागज पर लिखकर बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी और टीआई आनंद राज ने घायल आरक्षक को एम्बुलेंस से जबलपुर मेट्रो अस्पताल भेजा. आरक्षक विष्णु और मनोज उनके साथ गए हैं.
आरोपी पर पहले से चोरी के पांच केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी झुन्ना उर्फ सूरज अहिरवाल दमोह शहर के चैनपुरा क्षेत्र में रहता है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह चोरी से जुड़े पांच मामलों में आरोपी रह चुका है. आसपास के लोगों का कहना है कि फिलहाल वह मानसिक विक्षिप्त जैसा बर्ताव करता है. या तो वह जानबूझकर ऐसा कर रहा है, या सच में वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.