‘जोगीरा सा रा रा रा’, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’…CM से सिंगर बने मोहन यादव, सुरों से किया मदहोश

भोपाल: मध्य प्रदेश में होली की धूम है. क्या बच्चे, क्या जवान हर कोई रंग और गुलाल में सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में सीएम मोहन यादव भी कहां पीछे रहते. वही भी होली की मस्ती में दिखे. उन्होंने सीएम हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर गुलाल उड़ाया. इस मौके पर उनके साथ कई मंत्री, विधायक, कार्यकर्ताओं एवं नागरिक मौजूद रहे. सब ने जमकर होली का आनंद लिया. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने ”जिनके गले में सर्पों की माला मेरा शंकर बड़ा भोला भाला बम-बम बोल बम-बम बोल’, ‘जोगीरा सा रा रा रा’, और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे’ पर गाना भी गाया.

Advertisement

उज्जैन में भी होली खेलेंगे मोहन यादव

बता दें कि, सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल से लेकर उज्जैन तक में होली खेलते नजर आएंगे. शुक्रवार सुबह 9 भोपाल में सीएम हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मोहन यादव ने बच्चों संग होली खेली. वहीं 11:15 बजे वह हेलीकॉप्टर से अपने गृहनगर उज्जैन के लिए रवाना हो गए. यहां होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे. वह उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 को लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

सीएम ने दी होली की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा, ”उल्लास, स्नेह और रंगों के पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अधर्म पर धर्म और अत्याचार पर भक्ति की जीत का प्रतीक पर्व होली आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, समरसता और स्नेह की उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे. आप सभी पर भगवान श्री नारायण जी की कृपा बनी रहे, यही प्रार्थना करता हूं. हम सभी का सौभाग्य है कि सनातन संस्कृति में ऋतुओं के आधार पर उत्सव मनाए जाते हैं. बसंत ऋतु में फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रंगों का त्यौहार है होली जो आनंद का उत्सव, बंधुत्व का प्रतीक और खुशियों का पर्व है.”

Advertisements