बगिया में सीएम ने गांव वालों के साथ मनाई होली

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होली मनाने के लिए बगिया पहुंचे. सीएम और उनकी पत्नी कौशल्या साय ने बगिया के लोगों के साथ होली खेली. सीएम ने होली के मौके पर देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. बगिया के लोगों ने भी सीएम विष्णु देव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय को होली की बधाई दी. होली खेलने बगिया आए लोगों को जैसे ही सीएम के आने की खबर मिली वो बड़ी संख्या में सीएम के घर के बाहर जमा हो गए. होली के मौके पर पूरे बगिया गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया.

Advertisement

पत्नी संग होली खेलने बगिया पहुंचे सीएम साय: गांव वालों को रंग गुलाल लगाकर सीएम और उनकी पत्नी कौशल्या साय ने उनको शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शांति और खुशहाली का माहौल बना रहे. सीएम ने कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार मात्र नहीं है. होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है. ये त्योहार हमारी अनेकता में एकता को मजबूत करने वाला त्योहार है.

 

होली के पावन अवसर पर ग्राम टाटीडांड में सपत्नीक भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. दुर्गा देवी संत समाज द्वारा आयोजित अनुष्ठान में सम्मिलित हुआ. सभी ग्रामवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर स्व. गुरु जी धनपति पंडा जी के पुत्र श्री सहदेव पंडा जी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

पारंपरिक फाग गीतों के बीच खेली होली: पारंपरिक फाग गीतों के बीच गांव वालों के साथ सीएम ने जमकर होली का आनंद लिया. सीएम के आने से गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया. सीएम विष्णु देव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय ने सभी गांव वालों से मुलाकात की और उनका हाल चाल भी लिया. सीएम ने कहा कि अपने गांव में होली खेलने का आनंद सबसे अलग होता है. ऐसी होली हमेशा यादगार होती है.

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बड़ी संख्या में लोग होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी.

Advertisements