मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस के द्वारा होली त्योहार को देखते हुए शहर में औजार, चाकू, तलवार लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जहां माढ़ेाताल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी माढ़ोताल निलेश दोहरे ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है की, क्षेत्र भ्रमण दौरान आर.टी.ओ. आफिस के पास शनि टी स्टाल के बाजू से दो लड़के अंधेरे में बैठे हुये दिखे, जिन पर संदेह होने पर पास में जाकर नाम पता पूछा जिसमे से एक अपना नाम आकाष वर्मन पिता स्व राजेष वर्मन उम्र 24 साल निवासी-शांति नगर राजीव गांधी वार्ड माढोताल तथा दूसरा शुभम वर्मन पिता स्व भारत लाल वर्मन उम्र 23 साल निवासी-शाही नाका रेल्वे ब्रिज के बाजू से थाना तिलवारा जबलपुर का होना बताये। दोनो की तलासी लेने पर आकाश वर्मन के पास से एक पिस्टल तथा पाकेट से एक कारतूष मिला, जिसके बारे में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये तथा बोला कि यह पिस्टल शुभम वर्मन ने दी है जब शुभम वर्मन से पूछताछ की तो उसके कहा यह आकाश बर्मन की है। ऐसे दोनो एक दूसरे पर ठोपने लगे.
जिससे पिस्टल एंव कारतूष को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया बाद दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया कर दोनो आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 187।/25 धारा 3(5) बीएनएस 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपी आकष वर्मन एंव शुभम वर्मन को आज माननीय न्यायालय पेष किया जाता है.
उल्लेखनीय भूमिका- में थाना प्रभारी माढोताल नीलेष दोहरे, उनि बृजेन्द्र तिवारी , उनि चंद्रकांत झा क्राइम सहा.उनि धनंजय क्राइम,आर कुनाल यादव, नरेष गोल्हानी की सराहनीय भूमिका रही.