Left Banner
Right Banner

राजस्थान: रमजान के दूसरे जुमे की नमाज की अदा, शांति और भाईचारा की मांगी गई दुआएं…

राजस्थान: देश भर में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं पाक रमजान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज भी अकीदत के साथ अदा की गई, इसी क्रम में डीडवाना – कुचामन जिले में भी आज दोनों धर्मों के पर्वों को मिलजुलकर  शांतिपूर्वक मनाया गया। डीडवाना शहर में एक ओर धूमधाम से रंग गुलाल के साथ होली खेली गई, तो वहीं दूसरी ओर जुमा की नमाज भी अदा की गई.

इस मौके पर एक ओर रंग गुलाल उड़ते रहे और होली के मस्ती भरे गीत गूंजते रहे तो दूसरी ओर अज़ान की सदाएं भी गूंजती रही.

आपको बता दें कि, आज होली व रमज़ान का जुमा होने से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था, लेकिन डीडवाना के लोगों ने अपना सदियों पुराना सौहार्द का परिचय देते हुए सादगी से दोनों त्योंहार मनाए, इस मौके पर शहर की अनेक मस्जिदों में सामूहिक रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन शांति और भाईचारा की दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर जुमे की मुबारकबाद दी.

Advertisements
Advertisement