Uttar Pradesh: श्रावस्ती में दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षित करेंगे विशेषज्ञ शिक्षक…

श्रावस्ती: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिव्यांग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए जिले में 984 शिक्षकों को ब्लॉक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षित किया गया है, इनको विद्यालयों में नोडल शिक्षक बनाया गया है.

Advertisement

दिव्यांग विद्यार्थियों को विशेष शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में नोडल शिक्षक तैनात किए जा रहे हैं, इसके तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी बीआरसी पर नोडल शिक्षकों को दो चरणों में पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण दिया गया.

बीएसए अजय कुमार ने बताया कि, विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए विद्यालयों में तैनात शिक्षकों में से एक शिक्षक को समेकित शिक्षा का नोडल बनाया गया है. यह शिक्षक दिव्यांग विद्यार्थियों की पूरी जानकारी समर्थ एप पर फीड करने के साथ ही उन्हें शिक्षित करेंगे, जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में मात्र 14 विशेष शिक्षक तैनात हैं.

किंतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनकी संख्या अब बढ़कर 984 हो गई है, इस दौरान मास्टर ट्रेनर कृष्ण मणि पांडेय, सुजीत कुमार, प्रतिभा सिंह, आलोक कुमार, उमाशंकर, प्रदीप कुमार, बलवंत, विनोद व सत्यप्रकाश आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया.

Advertisements