व्हाट्सएप हैक कर फोटो से की छेड़छाड़, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल – बरेली की महिला ने सुनाई आपबीती..

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी में एक महिला के साथ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसका वाट्सऐप हैक कर लिया. उसकी तस्वीरें एडिट कर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने उससे आठ लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. युवक का नाम मोनू तिवारी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित महिला की शादी सुभाषनगर क्षेत्र में हुई थी. मार्च 2024 में उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान खन्ना बिल्डिंग के पास रहने वाले मोनू तिवारी ने महिला की मदद की थी. इस वजह से मोनू का महिला के घर आना-जाना हो गया और उसकी मां से जान-पहचान हो गई.

उधार के पैसे लौटाने की बजाय धमकी

पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय बाद मोनू तिवारी ने महिला की मां से 10 हजार रुपये उधार लिए थे. उसने 5500 रुपये वापस कर दिए, लेकिन जब बाकी के 4500 रुपये लौटाने की बात आई, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी. जब महिला और उसकी मां ने बार-बार पैसे मांगे, तो मोनू तिवारी ने उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया. इसके बाद उसने महिला की तस्वीरों को एडिट कर उसे भेजा और धमकी दी कि अगर उसने पैसे मांगना बंद नहीं किया तो वह ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. यही नहीं, आरोपी ने महिला से आठ लाख रुपये की मांग की और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.

आरोपी की मां भी धमकी देने में शामिल

महिला का आरोप है कि मोनू तिवारी की मां भी अपने बेटे का पूरा साथ दे रही थी. वह भी उसे धमकाती थी कि अगर उसने कोई कार्रवाई की या पैसे मांगे तो इसका अंजाम बुरा होगा. इस डर से महिला काफी समय तक चुप रही, लेकिन जब मामला हद से बढ़ गया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

एडीजी के आदेश पर केस दर्ज

महिला की शिकायत के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. जब पुलिस अधिकारियों ने इसकी जांच की, तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एडीजी के आदेश पर बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी मोनू तिवारी और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर अपराध है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement