Uttar Pradesh: बेटे के हत्यारे पिता को बिजनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिजनौर: थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम धोलागढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी ओमराज कुमार ने थाना नूरपुर में तहरीर दी कि 13/14 मार्च 2025 की रात करीब 1:30 बजे उसके पिता विनोद कुमार शराब पीकर घर आए। वादी के भाई राहुल ने उन्हें शराब पीने से रोका, जिससे नाराज होकर विनोद कुमार ने घर में रखे चाकू से राहुल की छाती पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को परिजन तत्काल सीएचसी नूरपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही थाना नूरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Advertisements