Uttar Pradesh: होली एवं रमज़ान के द्वितीय शुक्रवार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे.
डीएम व एसपी ने सुरक्षा बल के साथ घण्टाघर चौराहा, पीपल तिराहा से गुदड़ी, ट्रांसफार्मर चौराहा, काज़ीपुरा, बशीरगंज चौराहा, राम लीला मैदान, चांदपुरा चौराहा, छावनी चौराहा, अस्पताल चौराहा इत्यादि क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लेते रहे.
वही तहसील मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र, मुर्तिहा थाना क्षेत्र और सुजौली थाना क्षेत्र में सीओ हर्षिता तिवारी और एसडीएम अश्वनी पांडे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे.
थाना सुजौली क्षेत्र में थाना प्रभारी हरिश सिंह,मजिस्ट्रेट विजय मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक शंकर सिंह,उप निरीक्षक सुमित, उपनिरीक्षक चंदन यादव ,कांस्टेबल मनीष यादव ,कांस्टेबल विपिन यादव ,कांस्टेबल दीपांशु कुशवाहा ,कांस्टेबल हरविंदर सिंह के साथ पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करती नजर आई , जिसके चलते क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से महापर्व होली और रमजान महीने का जुमा संपन्न हुआ.