बरेली में 2900 स्थानों पर हुआ होलिका दहन, चप्पे चप्पे पर पुलिस रही तैनात

 

Advertisement

बरेली में 2900 स्थानों पर होलिका दहन किया गया. देर रात से ही जगह जगह होलिका दहन शुरू हो गया. भक्तो ने होलिका मैया और भक्त प्रह्लाद की पूजा की और एक दुसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनये दी. जिसके बाद लोगो ने रंग खेलना शुरू किया. सबसे पहले होलिका दहन बरेली पुलिस लाइन में हुआ.

पुलिस लाइन में एसएसपी अनुराग आर्य ने अपनी धर्मपत्नी के साथ होलिका की पूजा की और फिर होलिका में अग्नि प्रज्वलित की. एसएसपी ने बताया कि होलिका दहन का पर्व सामाजिक समरसता, बुराई पर अच्छाई की विजय एवं आपसी भाईचारे का संदेश देता है. इसी भावना को आत्मसात करते हुए बरेली पुलिस ने पुलिस लाइन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस परंपरा को निभाया. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाये दी.

“बरेली पुलिस, आपके साथ-आपकी सुरक्षा में तत्पर”

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए निर्देशित किया कि जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। बरेली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.  संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त, फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी एवं आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. बरेली पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि वे होली के पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं मर्यादित तरीके से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

होलिका दहन में पुलिस अधिकारी और पुलिस परिवार के लोग रहे मौजूद

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय देवेन्द्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक मय परिवार एवं पुलिस परिवार के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

 

संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों की निगरानी

 

शहर में 90 संवेदनशील और 20 अति संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. इन इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी.

 

अति संवेदनशील स्थानों में बानखाना, गुलाबनगर, चाहबाई, साहू गोपी नाथ, मठ की चौकी, मलूकपुर चौराहा, जोगी नवादा, पुराना शहर, कांकर टोला, रोहिली टोला, पीर बहोड़ा, झगड़े वाली मठिया, रिठौरा आदि शामिल हैं.

 

संवेदनशील स्थानों में नृसिंह मंदिर, मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना घंटाघर, नौवल्टी चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, शिवाजी मार्ग, बड़ा बाजार, किला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थान शामिल हैं. संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की पैदल गश्त बढ़ा दी गई है.

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरेली पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है. जिले में पुलिस बल के साथ-साथ अन्य सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है.

 

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 75 इंस्पेक्टर, 500 सब-इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1100 कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल, 2 कंपनियां PAC, 400 होमगार्ड, 1000 ग्राम प्रहरी और 300 सिविल डिफेंस वॉलंटियर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, 157 क्लस्टर मोबाइल टीमें गठित की गई हैं, जो स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करेंगी. आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए 21 रिजर्व QRT (त्वरित कार्रवाई बल) बनाई गई हैं। 2 विशेष दंगा नियंत्रण दल भी तैयार किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगे.

 

ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी से होगी निगरानी

 

पुलिस की ओर से ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. हर संवेदनशील क्षेत्र में एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ जोड़ा गया है. रूट पर निगरानी के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया है.

 

5 सदस्यीय होलिका सुरक्षा समिति गठित

 

प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर 5 सदस्यीय होलिका सुरक्षा समिति गठित की गई है, जिसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे. वहीं, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में 20 सदस्यीय सद्भावना दल बनाया गया है, जो शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करेगा.

 

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन

 

होली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. गुरुवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

परसाखेड़ा रोड नंबर-1, बिलवा पुल, रामगंगा तिराहा और ट्रांसपोर्ट नगर-इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी सहित कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, नवदिया झादा, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमौरा होकर निकल सकेंगे. बदायूं से बरेली आने वाले वाहन भमौरा, देवचरा, फतेहगंज पूर्वी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे. दिल्ली से आने वाली बसें मिनी बाईपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी होकर सेटेलाइट बस स्टैंड जाएंगी.

 

समूह में वाहनों पर रोक और हुड़दंग पर पाबंदी

 

होली के दौरान शहर में समूह में वाहनों के निकलने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई होगी.

 

होली और जुमा एक साथ होने के कारण प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। मलूकपुर पुलिस चौकी से शुरू होकर फ्लैग मार्च शहर के सभी संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा। इसमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य समेत सभी एडिशनल एसपी, डीएसपी और कई थानों की पुलिस व पीएसी शामिल रही.

 

पुलिस प्रशासन की सख्त चेतावनी

 

एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को राम बारात निकाली जाएगी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राम बारात के रूट पर फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन 24 घंटे सतर्क रहेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisements