गोण्डा : पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कांस्टेबल की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल दीनानाथ यादव (52 वर्ष) शुक्रवार सुबह स्नान करने के लिए अपने कमरे से बाहर निकले थे, तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
Advertisement
मृतक दीनानाथ यादव जनपद देवरिया के मूल निवासी थे और वर्तमान में गोण्डा पुलिस लाइन में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस अधिकारियों व सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Advertisements