मऊगंज में नगर पालिका कर्मचारियों से मारपीट, दो युवकों पर केस दर्ज

मऊगंज : नगर में डिवाइडर की पुताई के दौरान नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया कि बुधवार को नगर पालिका के कर्मचारी सड़कों के डिवाइडर की पुताई कर रहे थे. इसी दौरान गोलू अंसारी और आदर्श गुप्ता नाम के दो युवक वहां पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवकों ने कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे पुताई का कार्य बाधित हो गया। जब कर्मचारियों ने विरोध जताया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया. नगर के लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोलू अंसारी और आदर्श गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि वे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनके मनोबल को गिराने का काम करती हैं.

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement