बॉलीवुड स्टार नोरा फतेही WPL 2025 के फाइनल मैच से पहले दर्शकों को अपने हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने वाली हैं. ये फाइनल मुकाबला 15 मार्च, शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. नोरा के इलेक्ट्रिफाइंग डांस मूव्स और उनके लोकप्रिय गाने इस ग्रैंड इवेंट को और भी खास बना देंगे. बता दें वीमेंस प्रीमियर लीग बीसीसीआई का सबसे बड़ा वीमेंस ग्लोबल टूर्नामेंट है जिसकी ब्रांड वैल्यू लगभग 1400 करोड़ रुपये है.
WPL फाइनल में नोरा फतेही का परफॉर्मेंस
WPL ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए नोरा फतेही के परफॉर्मेंस की जानकारी साझा की. पोस्ट में लिखा गया, ‘नोरा फतेही TATA वीमेंस प्रीमियर लीग में अंतिम गर्मी लेकर आ रही हैं, और उनका ये परफॉर्मेंस आप कभी नहीं भूल पाएंगे! ये एनर्जी से भरा होगा.’
नोरा फतेही का है जलवा
नोरा फतेही भारतीय सिनेमा में अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’ और ‘स्त्री’ के गाने ‘कमरिया’ से लोकप्रियता हासिल की. नोरा ने अपने एक्टिंग करियर के अलावा सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ और लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो में योगदान के लिए भी खास पहचान बनाई है. यही वजह है कि फाइनल मैच में डांस परफॉर्मेंस देने के लिए बीसीसीआई उन्हें लाखों-करोड़ों देने वाली है.
WPL 2025 फाइनल मुंबई इंडियंस- दिल्ली कैपिटल्स के बीच
2023 के फाइनल की तरह, इस बार भी मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ बदला लेने के लिए तैयार है. पिछले दो सीजन की तरह, इस बार भी DC ने लीग स्टेज में टॉप पोजिशन हासिल की है उन्होंने 8 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंक और +0.396 की नेट रन रेट के साथ टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया. लीग स्टेज के दौरान, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की. उन्होंने वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में 2 विकेट से और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इससे DC को फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल गई है.
मुंबई की टीम ने दिखाया है दम
वैसे हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में 47 रन की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, कप्तान हरमनप्रीत और एमेलिया कर के शानदार प्रदर्शन के साथ, MI टाइटल क्लैश में एक मजबूत टीम साबित हो सकती है.