एक ओर जहां पूरा देश होली मना रहा था, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैंस को एक ऐसी खबर मिली जो सच में दिल तोड़ देने वाली है. दरअसल अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी हजरतुल्लाह ज़ाजई को एक दिल दहला देने वाले हादसे का सामना करना पड़ा है. उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है. इस दुखद घटना की जानकारी उनके साथी खिलाड़ी करीम जनत ने सोशल मीडिया पर साझा की. करीम ने बताया कि ज़ाजई ने अपनी बेटी को खो दिया है, जिससे उनका परिवार गहरे दुख में डूब गया है. इस मुश्किल समय में क्रिकेट समुदाय और प्रशंसकों से ज़ाजई और उनके परिवार के लिए प्रार्थना और समर्थन करने की अपील की गई है.
करीम जनत ने दी ये बुरी खबर
करीम जनत ने सोशल मीडिया पर ज़ाजई की बेटी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘मैं आप सभी के साथ ये दुखद समाचार साझा करते हुए बहुत दुखी हूं कि मेरे करीबी दोस्त और भाई जैसे हजरतुल्लाह ज़ाजई ने अपनी बेटी को खो दिया है. उनके और उनके परिवार के लिए ये समय बेहद कठिन है. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें. मेरी गहरी संवेदनाएं हजरतुल्लाह ज़ाजई और उनके परिवार के साथ हैं.’
फैंस भी गम में डूबे
इस दुखद घटना के बाद क्रिकेट फैंस ने ज़ाजई और उनके परिवार को इस गम को झेलने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. कई खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए संदेश और प्रार्थनाएं साझा की हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज सिर्फ 24 साल की उम्र में पिता बना था. इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए 16 वनडे, 45 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए एक शतक और 5 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं. जाज़ई पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार मैदान पर उतरे थे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए टी20 मैच में 20 रन बनाए थे.