जबलपुर। नर्मदा नदी में स्नान के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक स्नातकोत्तर छात्र पानी में डूब गया। घटना लामेटा के पास घूघरा फाल में शुक्रवार को हुई. छात्र को डूबता देखकर साथी छात्रों ने प्रयास किया, लेकिन वह नदी के तेज प्रभाव में बह गया। छात्र का नाम डॉक्टर निखिल सिंह डांगी है। वह मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पैथोलाजी) द्वितीय वर्ष का छात्र छात्र है। वह मूलत छतरपुर का रहने वाला है। शाम तक रेस्क्यू चला लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका है।
मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र शुक्रवार को होली मनाने के बाद दोपहर में घूघरा फाल घूमने गए थे।
जहां छात्र नहा रहे थे, तभी नहाते नहाते निखिल गहरे पानी में चला गया।
नदी के तेज प्रवाह में बहने लगा। यह देखते ही साथी छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई उसे तक नहीं पहुंच पाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से छात्र को ढूंढने का प्रयास किया।
होमगार्ड की टीम ने भी शाम तक रेस्क्यू चलाया, अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया तब तक छात्र नहीं मिला था।
शनिवार को सुबह होमगार्ड की टीम फिर से रेस्क्यू करेगी।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने छात्र के स्वजन को घटना की सूचना दी। वे जबलपुर के लिए रवाना होगए हैं।