श्रावस्ती के कटरा में होली खेलने के बाद नहर में नहाने गया युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना से गांव में मातम फैल गया.
दसियापुर के मजरा कटही में शुक्रवार होली की खुशियां कफूर हो गई। होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए गांव निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. वहीं घटना के बाद गांव में मातम फैल गया है.
नवीन मॉडर्न थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम दासियापुर के मजरा कटही में शुक्रवार को होली पर खूब हुड़दंग हुआ. ग्रामीण हंसी खुशी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दे रहे थे. ग्रामीणों की यह खुशी शाम होते होते मातम में बदल गई. होली खेलने के बाद गांव के कई बच्चे नहर में नहाने चले गए. इस दौरान उनके साथ गांव निवासी सूर्यभान (22) पुत्र ननके भी गया था.
नहर में नहाते समय सूर्यभान अचानक डूबने लगा. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. साथ में मौजूद बच्चे जब तक गांव आकर लोगों को इसकी जानकारी देते व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सूर्यभान को बचाने का प्रयास करते. उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.
युवक की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं गांव में भी मातम फैल गया है.