अमेठी टीकरमाफी: होली के दिन अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब चौकी प्रभारी पर एक व्यापारी ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया.
घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतर, विरोध प्रदर्शन करने लगे, व्यापारी श्याम लाल मोदनवाल के अनुसार, चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
इस घटना से नाराज व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए और चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सूचना पर थाना प्रभारी संदीप राय मौके पर पहुंचे और आक्रोशित व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने व्यापारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
इस मामले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की, अन्यथा व्यापारी उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.
फिलहाल बाजार में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.