Uttar Pradesh: सहारनपुर चिलकाना स्थित बड़गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई.
वहीं उसके एक रिश्तेदार को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।गांव बड़गांव निवासी बबलू के घर पर होली के दिन कुछ मेहमान आए हुए थे। बबलू का बेटा अर्जुन मेहमानों को छोड़ने के लिए गुमटी बस स्टैंड गया था। रास्ते मे राजकीय कॉलेज के पास पड़ोस के तीन युवक घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने अर्जुन व उसके रिश्तेदारों को घेर लिया और हमला कर दिया.आरोपियों ने अर्जुन की गर्दन पर तलवार से वार किया। अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। उसके रिश्तेदार राजन को भी धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ देर बाद अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजन को भी गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
मौके पर सीओ सदर मनोज कुमार, एएसपी विवेक तिवारी भी पहुंचे.