उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय युवक और 17 साल की किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड रेलवे गेट के पास हुई. पुलिस प्राथमिक जांच में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है, हालांकि आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और स्थानीय पुलिस को रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिले, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने दोनों की पहचान कर उनके परिवारवालों को सूचित किया.
इस संबंध में गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि, आत्महत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि संभवतः एक-दूसरे से प्रेम करते थे. हालांकि, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह तलाशने में जुटी