हरदोई : जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हथौडा के मजरा सकरापुर में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत बेहद गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया था, दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई. गांव में तनाव की स्थिति है, कई थानों का पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के सकरापुर मजरा हथौड़ा निवासी मुकेश पुत्र रक्षपाल और अहिवरन पुत्र रामस्वरूप के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है. शुक्रवार को होली पर अक्षत डालने के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें मुकेश(30) पुत्र रक्षपाल व मनोज पुत्र रामौतार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा सरोज पुत्र रामौतार, सोनू पुत्र उदयवीर, दिनेश पुत्र ओमप्रकाश, जालिम पुत्र प्रहलाद भी घायल हुए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, मुकेश की हालत बेहद गंभीर होने के चलते मुकेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया. वहीं मनोज की भी हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक की पत्नी नीतू ने अहिवरन पुत्र रामस्वरूप, सुनील पुत्र लज्जाराम, जगवीर, राहुल, अजयपाल, शरदवीर, शैलेष सुशील पुत्रगण अहिवरन, चंद्रपाल पुत्र रामनाथ, हरी सिंह, रामू पुत्रगण भीकम के खिलाफ शुक्रवार की रात को तहरीर दी. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना से परिवार सहित गांव में हड़कंप मच गया है, इस हत्याकांड से होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा का स्थान का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
बताया गया कि मृतक के 3 पुत्रियां एवं एक पुत्र है, मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था. मृतक मुकेश का आरोपी अहिवरन सगा ताऊ हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने शनिवार सुबह 9 बजे बताया कि प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया है, कानून व्यवस्था कायम है.