दमोह के खजरी गांव सरपंच और उनके दो भतीजों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. कुछ युवकों को घर के सामने शराब पीने से मना करने पर विवाद हो गया. घटना शुक्रवार शाम की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सरपंच जालम सिंह ने बताया कि गांव के दीपक साहू, अरविंद साहू, मनोज, सुरेश, भज्जी, काली और कपिल साहू मेरे घर के सामने शराब पीकर शोर मचा रहे थे. मना करने पर आरोपी भड़क गए। अरविंद तलवार लेकर आ गया. दीपक ने फरसा उठा लिया. अन्य लोगों ने लाठियां संभाल लीं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सरपंच की मदद के लिए उनके भतीजे गब्बर और सुरेंद्र आगे आए. आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना मध्य प्रदेश के दमोह खरजी गांव की है जहा सरपंच और उनके दो भतीजों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.