सरेआम कत्ल, पत्नी ने देखा खौफनाक मंजर, बच्चे चीखते रहे, खून से लथपथ पड़ा रहा पति,

मध्य प्रदेश : जबलपुर में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है जहां मामूली से बात को लेकर दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने चाकू से हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

थाने पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि बार-बार घर के सामने रंग गुलाल खेल कर गंदा करने की बात पर उपजा विवाद ने युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ, नशे की हालत में 20 लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया उनमें से एक युवक ने उसे पर चाकू से गंभीर वार कर दिए जिसके कारण युवक के कुछ देर बाद जान चली गई.

घटना के संबंध में परिवार के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि घमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध बाबा के पास रहने वाले मजदूरी करने वाले रामगोपाल कुशवाहा अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी मोहल्ले के 15 से 20 आरोपी नीतेश अहिरवार,अनुज बेन उर्फ पीयुष,समीर हदयात,अनिकेत चौबे एवं क्रिश राजपूत और अन्य साथी आये एवं मिट्टी रंग फेकने लगे इस पर रामगोपल कुशवाहा द्वारा आरोपियों से कहा गया की यहा बार बार गंदा मत करो चौराहे पर जाओ.

जहा आरोपी गाली देने लगे तब रामगोपाल कुशवाहा द्वारा गाली देने से मना किये जाने पर आरोपी नीतेश अहिरवार द्वारा अपने जेब से एक लोहे की चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से रामगोपाल कुशवाहा के जाँघ में मारा तब रामगोपल के भाई दशरथ कुशवाहा द्वारा बीच बचाव किये जाने पर सभी आरोपी पत्थर मारते हुए भाग गये.

घायल हुए युवक को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा घायल को चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया है पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान हो गई और उन्हें जल्दी गिरफ्त में ले लिया जाएगा.

जबलपुर शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाएं थम ने का नाम नहीं ले रही है जहां एक बार फिर इस घटना ने यह साबित कर दिया है कानून व्यवस्थाओं पर अब सवाल खड़े हो रहे, आखिरकार जबलपुर शहर में चाकू बाजी की घटनाएं ना रुकने का कारण क्या है, इतनी पुलिस व्यवस्था होने के बावजूद भी बेखौफ बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और हर बार की तरह पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहती रही.

Advertisements