उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत 11 व 12 मार्च की रात किसान की हुई धारदार हथियार की घटना का पुलिस ने खुलासा किया खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया थाना हथगाव के बलराम दास पुरवा के समीप नलकूप में सो रहे रामबरन पुत्र रामस्वरूप की हत्या युक्त शव 12 मार्च को पुलिस ने सूचना पाकर बरामद किया था.
जिस पर पुलिस द्वारा टीमों को लगाकर घटना का खुलासा हेतु बराबर छानबीन की जा रही थी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली हत्याकांड का मुख्य आरोपी अधेड़ रामबरन का भाई शिवबरन ही है जिस पर पुलिस ने शिवबरन को हिरासत पर ले लिया कड़ाई से पूछताछ पर शिवबरन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उसके तथा उसके पारिवारिक लाल सिंह पुत्र रामसुचित द्वारा हत्याकांड का अंजाम दिया गया है.
भाई रामबरन की हत्या की गई है. हत्या का कारण बताते हुए कहा रामबरन अविवाहित था तथा उसके हिस्से की जमीन को बेचने की फिराक पर था जिस पर 11 व 12 मार्च की रात को जैसे वह नलकूप पहुंचा तो सोते समय उसके पीठ पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया शव को पास खेत पर फेंक दिया तथा हत्या में प्रायुक्त को छिपा दिया था.
कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बरामद करने के साथ-साथ शिवबरन पुत्र रामस्वरूप निवासी इरादतपुर बड़ी संझिया थाना हथगाव तथा लाल सिंह पुत्र रामसुचित निवासी बलरामदास का पुरवा थाना हथगाव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.