मऊगंज में फिर लगी भीषण आग, एक हफ्ते में दूसरी बार जलकर खाक हुई करोड़ों की दुकानें

मऊगंज: जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र स्थित खटखरी बाजार में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. देर रात हुई इस घटना में चार बड़ी दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन लगातार हो रही आगजनी से स्थानीय व्यापारी और रहवासी चिंतित हैं.

Advertisement

 

घटना की जानकारी मिलते ही खटखरी चौकी पुलिस और दमकल दल मौके पर पहुंचा. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना और ऑटोमोबाइल जैसी कई अहम दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं. राहत की बात यह रही कि घटना देर रात हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है.

 

व्यापारियों को भारी नुकसान, उठ रहे साजिश के सवाल

 

पिछले हफ्ते ही खटखरी बाजार में सड़क किनारे रखी गोमती दुकानों में आग लगी थी, जिसमें सात से आठ दुकानों का माल जलकर राख हो गया था. अब इस बार बड़ी दुकानों को निशाना बनाए जाने से स्थानीय व्यापारी वर्ग में आक्रोश है. आग लगने के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

प्रभावित दुकानों में शामिल:

 

जवाहर प्रसाद गुप्ता – हार्डवेयर

 

खुशीनंद गुप्ता – बेकरी एवं पुस्तक भंडार

 

शंकर गुप्ता – ऑटोमोबाइल

 

गोविंद गुप्ता – इलेक्ट्रॉनिक्स

 

पुरुषोत्तम गुप्ता – किराना स्टोर

 

भीमसेन गुप्ता – मोबाइल शॉप

 

नारायण – सब्जी भंडार

 

अशोक गुप्ता – किराना स्टोर

 

 

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश, शांति बनाए रखने की अपील

 

घटना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के बीच पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और प्रभावित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिया जाए.

 

इस आगजनी ने व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बार-बार हो रही आग की घटनाओं से व्यापारी वर्ग डरा हुआ है और बाजार में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है.

Advertisements