GPM: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Chhattisgarh: मरवाही थाना क्षेत्र के कटरा गांव के जंगल मे पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है.

ग्रामीणों ने युवक का शव जंगल मे फांसी पर लटकता देखा और जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी , ग्रामीणों की सूचना के बाद मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरा वही युवक की पहचान मरवाही थाना क्षेत्र के उसाढ़ गांव के रहने वाले सेवन लाल अमलेश के रूप में हुई है जोकि मजदूरी करता था. उसकी पत्नी विगत एक हफ्ते से मायके गई हुई थी और वह घर में अकेला रहता था. बताया जा रहा मृतक युवक सोमवार से घर से गायब था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस में दी थी और आज सुबह युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.

मरवाही पुलिस पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया और अब मरवाही थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है, गर्मी का मौसम होने के कारण लाश गल गई थी और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement