कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष सड़क हादसे में घायल, बाइक की टक्कर से हुई चोट…

कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष रुद्रप्पा मनप्पा लमानी शुक्रवार शाम हिरियूर तालुक में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी दी कि चोटें गंभीर नहीं हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. यह दुर्घटना जावनगोंडानाहल्ली के पास उस समय हुई, जब लमानी बेंगलुरू से हावेरी जिले में अपने गृहनगर जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, लमानी एक जगह किसी काम से अपनी कार से बाहर निकले थे, तभी एक दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए. दुर्घटना में लमानी के माथे और पैर में चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष को पहले हिरियूर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए दावणगेरे के एसएस हाई-टेक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

इससे पहले कर्नाटक में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि चामराजनगर में माले मदेश्वर मंदिर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना जिले के कोल्लेगल तालुक के अंतर्गत चिक्किंदुमडी में हुई. मृतक महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य समारोह के चलते पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर जा रहे थे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

दुर्घटना में 10 लोग घायल

इसके अलावा ओडिशा में हुई एक सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि ओडिशा के भद्रक जिले में एक पर्यटक बस और तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में 10 लोग घायल हो गए. घटना भंडारीपोखरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के एक हिस्से में हुई.

कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर

भंडारीपोखरी थाने के प्रभारी निरीक्षक महाप्रसाद नायक ने बताया कि पुरी जा रही बस चताबारा के पास पंक्चर टायर बदलने के लिए रुकी थी, तभी पीछे से कंटेनर ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि बाद में उनमें से चार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisements