सहारनपुर पुलिस ने गंगोह क्षेत्र में अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री पर छापामारी करते हुए काफी मात्रा मे बने पटाखे व विस्फोट पदार्थ बरामद किए हैं. मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. गश्त के दौरान मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेघनमजरा गांव स्थित रूल्हा पुत्र कलीराम के मकान में चलाई जा अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापामारी की.
पुलिस ने मौके से दिलनवाज पुत्र शौकत निवासी मोहल्ला शाह मुबारिक,मुंशाद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला तलाही थाना झिंझाना जिला शामली, अरशद पुत्र नसीम निवासी फुरकान रोड चांद मस्जिद थाना कैराना जिला शामली, दानिश पुत्र सालिम निवासी काशीराम कालोनी फोर फ्लोर ऊन रोड थाना झिंझाना, शामली को गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तगणों के कब्जे से 91 कार्टून तैयार विस्फोटक पदार्थ, पटाखे बनाने का मसाला, खुले तैयार पटाखे व पैंकिग का सामन, बाइक व अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह सभी लोग बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने का काम करते है. पटाखे बनाने का सामान उन्हें राशिद उर्फ बाबू निवासी ग्राम बाढीमाजरा तथा फरमान उर्फ काला निवासी यमुनानगर हरियाणा उपलब्ध कराते हैं। यह मकान भी उन्हीं दोनों ने हमें करीब एक महीने पहले पटाखे बनाने के लिए इसी गांव के रूल्हा पुत्र कलीराम जो वर्तमान में बाहर रहते हैं, से किराये पर लेकर दिया था.
वह जो पटाखे बनाते है उन्हे राशिद उर्फ बाबू व फरमान यहां से ले जाकर बेच देते है और मुनाफा सभी आपस में बांट लेते है. पुलिस ने अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा 125/223/288/61 बीएनएस व पांच विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 बनाम दिलवाज आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई ऋषिपाल सिंह आदि शामिल रहे.