रोजगार के लिए लोन का सपना दिखाकर शिवपुरी में सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले भर में गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हुई है। आरोपित रातों-रात ऑफिस बंद कर वहां से रफूचक्कर हो गए। फिलहाल ठगी की शिकार हुईं 50 से अधिक महिलाएं सामने आ चुकी हैं। महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार एसपीएस स्कूल के पास फतेहपुर क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास करीब एक से डेढ़ माह पहले उम्मीद फाउंडेशन एंड माइक्रो फाइनेंस सीकर, राजस्थान के नाम से सुरेश जाट, प्रकाश सेन कुछ लोगों ने एक ऑफिस खोला।

आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी ले ली

इन लोगों ने खुद को राजस्थान का बड़ा ग्रुप बताते हुए गरीब तबके की महिलाओं को रोजगार के लिए लोन देने के नाम पर जाल बिछाना शुरू किया। इन लोगों ने महिलाओं को दस-दस दिन की ट्रेनिंग दी और इसके बाद महिलाओं के लोन का फार्म भरने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी ली।

महिलाओं से फार्म चार्ज, फाइल चार्ज आदि के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये तक ऐंठ लिए और अपना ऑफिस खाली कर वहां से भाग लिए। इसी क्रम में बुधवार की शाम जब कुछ महिलाएं पैसे देकर फार्म भरने पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उक्त लोगों द्वारा ऑफिस खाली कर दिया गया है।

दो आरोपितों के गिरफ्तार होने की सूचना

इस पर महिलाओं को संदेह हुआ। महिलाओं ने गुरुवार की दोपहर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने शहर छोड़ने के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

शहर के कई बेरोजगार युवाओं को बनाया मोहरा

खास बात यह है कि ठगों ने ठगी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए शहर के कई युवाओं को मोहरा बनाया। उन्होंने उक्त लोगों को नौकरी दी और महिलाओं को उनका प्लान समझाने और ग्रुप बनाने के लिए फील्ड में भेजा। करीब आधा दर्जन युवकों ने इसी क्रम में गांव-गांव जाकर महिलाओं से पैसे एकत्रित किए और उनसे पैसे भी लिए। पैसे लेकर गिरोह के कई सदस्य शहर छोड़कर भाग चुके हैं।

Advertisements