अलीगढ़ में दिनदहाड़े हत्या, घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना..

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे दिल दहला देने वाली वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. जहां रमजान की सहरी से पहले कुछ बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक हारिस उर्फ कट्टा की घर के बाहर गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी. बाइक सवार हमलावरों ने आधा दर्जन से ज्यादा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे हारिस की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं. इस हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है पुलिस

ASP मयंक पाठक ने बताया कि सहरी से पहले घर के बाहर बैठे हारिस नामक युवक की हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया.

वहीं, पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात के बाद तेलीपाड़ा इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. अधिकारी लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि इस हत्याकांड के पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement