अयोध्या : रामलला के दरबार में इस वर्ष होली का उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया. मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया, और पहली बार रामलला को मुकुट की जगह गुलाबी साफा धारण कराया गया. इस अवसर पर भगवान को पिचकारी भी धारण कराई गई, जिससे भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया.
रामलला के दरबार में 10 क्विंटल फूलों से होली खेली गई। जागरण आरती के बाद पुजारियों ने भगवान को अबीर और गुलाल अर्पित किया. यह अबीर और गुलाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजा गया था. जैसे ही भगवान पर अबीर-गुलाल उड़ाया गया और पुष्प वर्षा हुई, पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया.
मंदिर में भजन और फगुआ गीतों की भी गूंज रही। मधुकरी संत एमबी दास, विवेकानंद पाठक सहित अन्य कलाकारों ने भजन और आचार्य प्रणीत फगुआ गीत प्रस्तुत किए, जिससे भक्त भावविभोर हो गए.
भक्तों पर भी अबीर, गुलाल और फूलों की वर्षा की गई, जिसे वे प्रसाद स्वरूप मानकर आनंदित होते रहे। रामलला को विशेष व्यंजनों का भोग भी लगाया गया. अयोध्या के हजारों मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के साथ होली खेली, जिससे पूरी रामनगरी भक्तिमय उल्लास में सराबोर हो गई.