Left Banner
Right Banner

लखनऊ में पकड़ी गईं थाईलैंड की महिलाएं, अपार्टमेंट मालिक पर भी कार्रवाई..

उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा है. ये सभी महिलाएं थाईलैंड (Thailand) की नागरिक हैं और बिना वैध दस्तावेजों के यहां शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में रह रही थीं. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि चिनहट के मल्हौर क्षेत्र में स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में कुछ विदेशी महिलाएं अवैध रूप से रह रही हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें छह अलग-अलग अपार्टमेंट्स् में 11 विदेशी महिलाएं पकड़ी गईं. जब उनसे पूछा गया कि फ्लैट कैसे मिले तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं. केवल एक महिला के पास किराए का समझौता (रेंट एग्रीमेंट) था, जबकि बाकी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले.

पुलिस के अनुसार, अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से जब महिलाओं के रहने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह किराए के समझौते, विदेशी नागरिकों के पंजीकरण से जुड़े ‘फॉर्म C’ (जो कि विदेशी पंजीकरण नियम 14 के तहत आवश्यक होता है) और उनके ठहरने के उद्देश्य से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके.है.

इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, एक अन्य व्यक्ति आर्चित और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन महिलाओं का भारत आने का मकसद क्या था और क्या वे किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त थीं.

लखनऊ पुलिस का कहना है कि अब वे शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों की सख्त निगरानी करेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अगर कोई मकान मालिक विदेशी नागरिकों को बिना उचित कानूनी प्रक्रियाओं के किराए पर रखता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
Advertisement