इटावा में होली पर मातम : दिल्ली से आए युवक की संदिग्ध मौत, दोस्तों पर उठे सवाल

इटावा:- होली के त्योहार पर उस समय मातम छा गया जब दिल्ली से आए 18 वर्षीय करन मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. करन दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और होली मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ इटावा आया था। 13 फरवरी की दोपहर को करन अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था.

Advertisement

शाम करीब 4 बजे, उसका एक दोस्त एम्बुलेंस में करन को लेकर घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि लौहण्णा चौराहे पर करन का एक्सीडेंट हो गया है.

करन की गंभीर हालत को देखते हुए, परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान करन ने दम तोड़ दिया। करन के बड़े भाई रितिक मिश्रा ने बताया कि करन परिवार में सबसे छोटा था और दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था. परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ और करन की मौत किन परिस्थितियों में हुई.

करन के दोस्तों द्वारा बताई गई एक्सीडेंट की कहानी परिजनों के गले नहीं उतर रही है, क्योंकि उन्हें इसमें कई विसंगतियां नजर आ रही हैं। परिजनों का कहना है कि करन के दोस्तों ने उन्हें एक्सीडेंट के बारे में अलग-अलग बातें बताईं, जिससे उनका शक और गहरा गया है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने की मांग की है.

पुलिस ने करन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस करन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करन की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

इस घटना ने करन के परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचाया है। होली के त्योहार पर जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं करन के परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे करन की मौत का सच जानने के लिए व्याकुल हैं. इटावा पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही करन की मौत का रहस्य सुलझ जाएगा.

Advertisements