रीवा शहर के पुलिस लाइन में आज पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने होली का त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और रंगों में सराबोर होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं.
परंपरा के अनुसार, होली के दूसरे दिन पुलिस कर्मी अपना त्योहार मनाते हैं. पुलिस लाइन में आयोजित इस विशेष होली मिलन कार्यक्रम में एसपी विवेक सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी समेत सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. डीजे की धुन और ढोलक की थाप पर जवानों और अधिकारियों ने मिलकर नृत्य किया. होली के इस खास मौके पर पुलिस परिवार ने अनुशासन की सीमाएं छोड़कर त्योहार का आनंद लिया.
साल भर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों ने इस अवसर पर सभी भेदभाव और तनाव को भुला दिया. जवानों ने अधिकारियों के चेहरों को रंगों से भर दिया, जबकि अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं रहे। पूरा माहौल खुशी और उमंग से भरा हुआ था.
एसपी विवेक सिंह ने कहा, “हमारा काम जनता की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. त्योहार के दौरान हमारी पुलिस टीम ने 24 घंटे से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की ताकि हर नागरिक होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मना सके. अब पुलिस परिवार ने अपनी होली मनाकर थकान को दूर किया है. मैं सभी पुलिसकर्मियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं.”
कार्यक्रम में हर कोई एक रंग में रंगा नजर आया। यह त्योहार पुलिसकर्मियों के लिए न केवल उत्सव था, बल्कि एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक भी. होली के इस खास मौके पर पुलिस परिवार ने यह दिखाया कि वे देश सेवा के साथ अपने त्योहार को भी पूरी उत्सुकता और अनुशासन के साथ मना सकते हैं