दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर कर लिया सुसाइड, B.Tech छात्र की मौत से सनसनी…

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां उधारी का पैसा वापस नहीं मिला तो एक छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक छात्र का बी-टेक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था. उसने दोस्त को कुछ रुपये उधार दिए थे. दोस्त पैसे वापस नहीं कर रहा था, इसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement

घटना शहर के टीटी नगर थाना इलाके की है. दरअसल, रीवा को रहने वाला छात्र सत्यम द्विवेदी किराए के कमरे रहकर बी-टेक का पढ़ाई कर रहा था. उसने अपने दोस्त को उधार पैसे दिए थे. लेकिन दोस्त ने जब पैसे नहीं लौटाए तो उसने आहत होकर किराए के कमरे फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखा

इधर, पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे से सुसाइड में मृतक ने लिखा- मेरे परिवार को पैसा लौटा दो. तुमने कहा था बुधवार तक दे दोगे, लेकिन नहीं दिए. मैंने तुम्हारी मदद की है, तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे. अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो?

मृतक के बड़े भाई ने बताया

मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी का कहना है कि गांव के ही रहने वाले आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी. आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है. उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे. दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए. आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके चलते पिता सत्यम से नाराज थे.

Advertisements