Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

बिजनौर: नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्ज़ापुर ढीकली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका के भाई आकाश पुत्र मनमोहन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहन शिवांगी का विवाह 9 जुलाई 2024 को ग्राम मिर्ज़ापुर ढीकली निवासी शिव सैनी पुत्र ब्रजपाल सैनी के साथ हुआ था। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था और लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था.

आरोप है कि बीते दिन पति शिव सैनी, ससुर ब्रजपाल, सास यशोदा, देवर जीतू और ननद मीनाक्षी ने मिलकर शिवांगी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही थाना नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement