इटावा में रफ़्तार का कहर : 8 साल के बच्चे समेत दो की दर्दनाक मौत, हाईवे पर बवाल

इटावा: इटावा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 साल के बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई. यह हादसा आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना इकदिल क्षेत्र में हुआ. मृतकों की पहचान परशूपुरा गांव निवासी लालू (35) और सार्थक (8) के रूप में हुई है.

Advertisement

तेज रफ्तार बाइक बनी काल

घटना के अनुसार, लालू और सार्थक एक बाइक पर सवार होकर इकदिल कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और उसे 8 साल का सार्थक चला रहा था. तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों का आक्रोश, हाईवे पर जाम

इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एक बस और दो ट्रकों के शीशे टूट गए. भीड़ ने एक ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की. एक पत्रकार संजीव कुमार के साथ भी मारपीट की गई और उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया.

पुलिस का हस्तक्षेप

सूचना मिलने पर सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया. हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.
घायलों का हाल इस घटना में पत्रकार संजीव कुमार और एक राहगीर घायल हो गए.

संजीव कुमार ने बताया कि जब वह हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो नशे में धुत कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. राहगीर को भी पथराव में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कानूनी कार्रवाई

सीओ सिटी ने बताया कि बाइक की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पथराव और हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Advertisements