बिहार (Bihar) के अररिया और मुंगेर के बाद अब भागलपुर में गस्त पर गई पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. लोगों ने ईंट और पत्थर चलाए, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद मामला बढ़ गया. 15 मार्च शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे भागलपुर जिले के कहलगांव में अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में झगड़ा सुलझाने के लिए गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
लगातार ईंट-पत्थर चलने लगे और देखते ही देखते माहौल भयावह हो गया. इस घटना में कहलगांव अंतिचक थाना के सब-इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इतना ही नहीं हमला करने वालों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. पत्थरबाजी में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमलावर तब तक ईंट-पत्थर चलाते रहे, जब तक पुलिस गांव से निकल नहीं गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि हमलावर पुलिस पर ईंट-पत्थर की बारिश कर रहे हैं और पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर किसी तरह भागते दिख रहे हैं. हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भागलपुर जिले के अंदर कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, इसको लेकर अंतीचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि संजीव चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. हमले में शामिल हमलावर अपराधियों की पहचान पुलिस कर रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और विधि संवत उन्हें दंड भी दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
15 मार्च शनिवार शाम के करीब 7:00 बजे गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते यह विवाद बड़े लोगों तक पहुंच गया और बड़ा रूप ले लिया. अब दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने से पहले बच्चों ने गिट्टी पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने भी ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में एक ASI सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए हैं. तत्काल घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, तत्काल माहौल शांत है.