Left Banner
Right Banner

Bihar: रोसड़ा में पुलिस टीम पर पथराव करना पड़ा महंगा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Bihar: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में होली के दिन पुलिस टीम पर पथराव व पुलिस कर्मी को घायल करने के आरोप में रोसड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर गांव‌ में छापेमारी कर आरोपित चार महिला सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

बताते चलें की, शुक्रवार की शाम होली के दिन रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर स्थित एक दुकानदार के साथ उधारी लेन-देन को लेकर कुछ व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था. जिसकी सूचना पर स्थानीय रोसड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को समझा बूझाकर लौट रहे पुलिस बल पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया था.

इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी की गई थी,जिसमें स्थानीय कई महिला व पुरुष शामिल थे। वहीं इस पथराव की घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा DSP सोनल कुमारी भी मौके पर पहुंच मामले को किसी तरह शांत करा पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला था। इस घटना में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसके बाद अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement