Left Banner
Right Banner

मैहर में सिरफिरे आशिक का खूनी खेल, महिला और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर

मैहर :  देवी जी रोड पर शनिवार शाम एक सिरफिरे आशिक ने महिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पूजा गुप्ता (40) और उनका बेटा पीयूष (15) बाजार से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी दिनेश सोनी ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

हमले में पूजा और पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान पूजा का छोटा बेटा अंश भागकर बच गया और उसने अपने पिता आशीष गुप्ता को घटना की जानकारी दी.

पति बोला- दिनेश सोनी ने पहले भी पूजा को हार्पिक पिलाकर मारने की कोशिश की थी .आशीष गुप्ता ने बताया कि कुछ महीने पहले पूजा आरोपी दिनेश के साथ घर से चली गई थी. बाद में दिनेश ने पूजा को हार्पिक पिलाकर गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़ दिया और फरार हो गया था.

आशीष ने पूजा का इलाज कराया, जिसके बाद वो सतना में किराए के मकान में रहने लगी. कुंभ के दौरान उनका बड़ा बेटा पीयूष उन्हें वापस मैहर ले आया. अक्सर दुकान पर आकर करता था परेशान’ आशीष की देवी जी रोड पर प्रसाद की दुकान है. पूजा के लौटने के बाद दिनेश अक्सर दुकान पर आकर उन्हें परेशान करता था. इसकी शिकायत कई बार पुलिस चौकी में की गई, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement