इटावा में ड्यूटी के बाद होली का जश्न, पुलिस लाइन में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी

इटावा: इटावा में होली के दूसरे दिन पुलिस विभाग ने धूमधाम से त्योहार मनाया. पुलिस लाइन में सुबह 10 बजे से होली की रंगत शुरू हुई. सभी पुलिसकर्मी रंग, अबीर और गुलाल से सराबोर नजर आए. एसएसपी संजय कुमार वर्मा दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे.

Advertisement

उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ होली खेली. पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया. डीजे की धुन पर सभी ने जमकर डांस किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी होली मिलन समारोह में जमकर झूमते नजर आए.

इससे पहले शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर रही. चौराहों और गलियों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. जिले में त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एएसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एएसपी क्राइम सुबोध गौतम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सभी ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाया. कुछ को रंग भरी टब में भी डुबोया गया। शाम को होली मिलन समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. सुबह 10 बजे से शुरु हुआ होली का हुड़दंग दोपहर 2 बजे तक चलता रहा. इसी के साथ शाम होते ही पुलिस लाइन में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी अधीनस्थ फूलों की होली खेली और डीजे पर नाचते झूमते नजर आए.

इस दौरान पुलिस जवानों ने रंगों के साथ साथ जमकर कपड़ा फाड़ होली भी खेली. जनपद के सिविल लाइंस, कोतवाली, फ्रेंड्स कालोनी, बढ़पुरा, जसवंतनगर, बकेवर, इकदिल समेत सभी थानों के साथ पुलिस चौकियों पर थानाध्यक्षों एवं जवानों ने जमकर होली खेली. इस दौरान थानों पर डीजे भी जमकर बजे.

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है और पुलिसकर्मियों ने भी इस त्योहार को खूब धूमधाम से मनाया है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ त्योहार का भी आनंद लिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए .होली मिलन समारोह में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटीं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के गाने भी गाए और जमकर डांस किया.

Advertisements