Left Banner
Right Banner

एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में मचा हड़कंप

सिंगरौली :  जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) के दो डिब्बे शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर आगे एक रेलवे पुल पर अलग हो गए. यह हादसा सुबह 7:40 बजे हुआ. ट्रेन के 5-6 डिब्बे इंजन के साथ रहे, जबकि थर्ड एसी के बाद के चार डिब्बे पीछे छूट गए.

ट्रेन के अलग होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन रोक दी और यात्रियों को तेज झटका लगा. शुरुआत में यात्रियों को लगा कि किसी ने चेन पुलिंग की है, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए हैं.

राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन सिंगरौली से 5:30 सुबह चली थी और हादसा 7:40 के आसपास हुआ. इसके बाद ट्रेन के स्टाफ और गार्ड ने मिलकर इंजन वाले हिस्से को रिवर्स कर पीछे किया और पीछे छूट गए डिब्बों को आपस में जोड़ा. यह काम तकरीबन 30 मिनट में पूरा हुआ और आधे घंटे बाद तकरीबन 8:15 पर ट्रेन वापस से रवाना हुई. फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ.

Advertisements
Advertisement