दमोह : आसमान में उड़ रहा एक कौआ अचानक जमीन पर आ गिरा जिसके कुछ देर बाद कौए की मौत हो गई चार दिन पूर्व भी गांव में दो कौओं की मौत हो गई थी इससे ग्रामीणों में दहशत है.
इन दिनों रीठी तहसील क्षेत्र में कौआ एकाएक मरने लगे है देखते ही देखते पिछले दो दिनों में दर्जन भर कौये मर गए है कौवा मरने की खबर फैलते ही ग्रामीण दहशत का माहौल हैं.
रीठी तहसील क्षेत्र में दर्जन भर कौवे मरे पाए गए हैं जब लोगों ने कई स्थानों पर मरे हुए कौये को देखा तो तरह-तरह की चर्चा होने लगे इससे स्थानीय लोग सहमे हुए भी हैं इस मामले में आज रविवार 16 मार्च दोपहर 12 बजे ग्रामीण सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि रीठी तहसील क्षेत्र में कौवा आसमान से अचानक नीचे गिर पड़ता है और छटपटाता रहता है और बहुत कम समय के बाद स्वत: मौत हो जाति है जिससे ग्रामीणों ने दहशत हैं.
ग्रामीणों ने बताया की कौआ की मौत के बाद उन्हें डर सता रहा है की आखिर अचानक इनकी मौत क्यों हो रही है.
बताया गया है की एक नही दो नही तीन नही चार नही बालिक दर्जन भर कोऐ की मौत का आखिर क्या है रहस्य आखिर ऐसा क्या है जो एक साथ कई कौए की मौत हो रही है
ग्रामीणों में दहशत है.